Press "Enter" to skip to content

पटना हाईकोर्ट ने राज्य के बारह शहरों सहित तीन शहरों का वायु प्रदूषित व जहरीली होने की जानकारी देने के मामलें मे राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जबाब तलब किया

पटना हाईकोर्ट ने राज्य के बारह शहरों सहित तीन शहरों का वायु प्रदूषित व जहरीली होने की जानकारी देने के मामलें मे राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जबाब तलब किया है।चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने इस मामलें पर स्वयम संज्ञान लेते हुए बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को तीन सप्ताह के भीतर विस्तृत हलफनामा दायर करने का आदेश दिया।

कोर्ट की ओर से नियुक्त कोर्ट मित्र अधिवक्ता शम्भू शरण सिंह ने कोर्ट को बताया कि राज्य के बारह शहरों का वायु प्रदूषण रेखा मानक के काफी ऊपर है।वही तीन शहरों में सबसे ज्यादा जहरीली और प्रदूषित वातावरण छपरा,बेगूसराय तथा राजगीर का हैं।

Patnahighcourt

उनका कहना था कि प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने कोर्ट में अपना जबाबी हलफनामा दायर कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत हलफनामा दाखिल करने की बात कही थी।लेकिन अब तक विस्तृत हलफनामा दाखिल नहीं किया गया है।कोर्ट ने प्रदूषण नियंत्रण परिषद को वायु प्रदूषण के बारे में विस्तृत हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया।

इस मामलें पर अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद की जाएगी।

More from पटना हाईकोर्ट न्यूजMore posts in पटना हाईकोर्ट न्यूज »