बुधवार को इक्विटी बाजार में उछाल जारी रहा, बीएसई सेंसेक्स 533.15 अंक बढ़कर 61,150.04 पर, निफ्टी 156.60 अंक बढ़कर 18,212.35 पर बंद हुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7-1 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। सेक्टरों में मेटल, पावर, ऑटो, ऑयल एंड गैस और रियल्टी में 1-2 फीसदी की तेजी रही, जबकि आईटी और फार्मा इंडेक्स सपाट रहे। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बेंचमार्क के अनुरूप तेजी रही।
एमएंडएम, भारती एयरटेल चार्ट में सबसे ऊपर है, जबकि टीसीएस और टाइटन सबसे बड़े पिछड़े हुए हैं।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 24 शेयर बढ़त के साथ और 6 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए।
बैंक निफ्टी 285.35 अंक या 0.74% बढ़कर 38727.55 पर बंद हुआ। मिड और स्मॉल-कैप शेयर सकारात्मक नोट पर समाप्त हुए क्योंकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.25 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.88 फीसदी चढ़े।
एमएंडएम, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज निफ्टी में शीर्ष पर रहे। टाइटन कंपनी, टीसीएस, श्री सीमेंट, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और सिप्ला खराब प्रदर्शन करने वाला रहा।
निफ्टी इंडेक्स के 50 शेयरों में से 35 हरे निशान में बंद हुए, जबकि 15 लाल निशान में बंद हुए । निफ्टी के प्रमुख शेयरों के टॉप गेनर और लूजर का हाल ।