Press "Enter" to skip to content

उतार-चढ़ाव के बीच बाजार लाल निशान में बंद; सेंसेक्स 58279 पर, निफ्टी 17,400 से नीचे। भारती एयरटेल टॉप गेनर

बीएसई सेंसेक्स 17 अंक टूटकर 58,279 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 15.7 अंक की गिरावट के साथ 17,362 पर बंद हुआ। सेक्टरों में आईटी, रियल्टी और तेल एवं गैस सूचकांक 1-2 फीसदी नीचे , जबकि एफएमसीजी नामों में कुछ खरीदारी देखी गयी। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मामूली गिरावट, दिन के सपाट अंत के लिए सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 ने समापन घंटे में सभी लाभ छोड़ दिए। बैंक निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ।

दिन के दौरान, सेंसेक्स 256 अंक बढ़कर 58,553.07 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया और निफ्टी 50 इंडेक्स 17,436.50 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया।

सेंसेक्स में शीर्ष पर रहने वाले के रूप में भारती एयरटेल 2.79% ऊपर था, इसके बाद एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक और आईटीसी का स्थान रहा। टेक महिंद्रा 1.64% नीचे था। इसके बाद सन फार्मा, एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का स्थान रहा। भारत VIX मंगलवार को 1.39% फिसल गया।

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर्स तेजी के साथ जबकि 18 शेयर्स कमजोरी के साथ बंद हुए। BSE पर कारोबार के दौरान 201 शेयर्स 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर और 24 शेयर्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे।

निफ्टी के प्रमुख शेयरों के टॉप गेनर और लूजर का हाल

More from बिजनेसMore posts in बिजनेस »