Live News of Bihar – इस समय की बड़ी खबरें
- BJP के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव रंजन इस्तीफा देने के बाद अब JDU में हुए शामिल। जेडीयू ऑफिस में ललन सिंह ने कराया शामिल, मौके पर JDU के कई नेता रहे मौजूद।
- बिहार में सेंट्रल GST का छापा: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सुपौल, दरभंगा समेत अन्य शहरों की कंपनी के यहां छापा की गई।
- बिहार में नीतीश कैबिनेट की बड़ी कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप; ड्यूटी से गैरहाजिर 81 डॉक्टरों को किया बर्खास्त ।
- कैमूर: उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई । 347 पेटी शराब किया गया जब्त।
- पूर्णिया: दो कारों की जोरदार भिड़ंत, 6 लोग घायल । घायलों का GMCH में कराया गया भर्ती, 4 लोगों की हालत गंभीर।
- दरभंगा: वायु प्रदूषण कंट्रोल रूम में लगी आग, 50 लाख की लागत से बना कक्ष राख।
- कटिहार: चातर गांव में भूमि विवाद में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल।
- छपरा: बाल सुधार गृह में मर्डर, बाल कैदियों ने चाकू से होमगार्ड कि, की हत्या ।
- बेतिया: दो ट्रकों की आमने-सामने से भीषण टक्कर, ड्राइवर को बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से निकाला गया ।
- बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का विवादित बयान; उन्होंने कहा – ‘रामचरित मानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ’ ।
- लालू यादव की मुसीबत फिर बढ़ी; CBI को मिली राजद प्रमुख लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी ।
- अररिया: अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस पर हमला कर लोगों ने एक अपराधी को छुड़ा लिया ।
- बक्सर: बिहार के बक्सर में पुलिस पर हमला; पावर प्लांट का विरोध कर रहे किसानों को पुलिस ने पीटा, तो पुलिस पर लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े । उग्र प्रदर्शन के बाद बना तनाव का माहौल, भारी संख्या में पुलिस मौके पर तैनात ।
- भागलपुर: SIT की छापेमारी, 35 बोतल विदेशी शराब बरामद। ईशाकचक थाना क्षेत्र के नीलकंठ नगर स्थित छोटी लाइन के पास की घटना ।
- दिल्ली/पटना: बिहार में जातिगत जनगणना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, नितीश सरकार के नोटिफिकेश को रद्द करने की मांग। 20 जनवरी को SupremeCourt करेगा मामले की सुनवाई।