Press "Enter" to skip to content

Posts published in “खबर बिहार की”

post about खबर बिहार की

जहानाबाद के सेवन ऑन होल्ड पर अवैध क्रॉसिंग हटाने पहुंची रेलवे की टीम, विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण

पटना-गया रेल लाइन पर कई सारे अवैध रेलवे क्रॉसिंग। जिस पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। रेलवे ने अवैध क्रॉसिंग को बंद करने का फैसला लिया है। जिसके बाद पटना–गया खंड पर 47 अनऑथराइज्ड क्रॉसिंग को बंद किया जा चुका है।

वही मंगलवार को रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ की टीम स्थानीय पुलिस को लेकर सेवन हॉल्ट रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने पहुंची थी। इस बात की जानकारी मिलते ही सेवनन पंचायत और आसपास के 11 गांव के लोग रेलवे हॉल्ट के पास पहुंच गए। और रेल प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने लगे।

स्थानीय मुखिया और लोगों की मांग पर फिलहाल रेल प्रशासन की टीम बिना कार्रवाई किए लौट गई। स्थानीय लोगों की मानें तो जब से रेल ट्रैक बिछा है तब से अब तक इसी रास्ते से लोगों का आना जाना होता है। ऐसे में रास्ता बंद कर दिए जाने से लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी।

स्थानीय लोगों ने कहा कि जल्द ही वे लोग सांसद और जनप्रतिनिधियों से मिलकर वैकल्पिक व्यवस्था की मांग करेंगे। हालांकि लोगों के माल को देखते हुए रेल प्रशासन ने कार्रवाई का फैसला टाल दिया है। लेकिन जल्द ही समाधान नहीं निकला तो इसको लेकर आंदोलन तेज होने की आशंका है।

पूर्णिया एसपी के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

पूर्णिया । पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के आवास ,पुलिस लाइन, सदर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह समेत कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस और ईओ यु की टीम कर रही है छापामारी।

विशेष निगरानी के एसपी डॉ जे पी मिश्रा के नेतृत्व में चल रही है छापामारी, टीम में 100 से अधिक लोग हैं शामिल ,50 से अधिक केंद्रीय पुलिस बल भी है तैनात ,एसपी के आवास समेत सात ठिकानों पर चल रही है स्पेशल विजिलेंस और इओयू की छापामारी ,सुरक्षा की है पुख्ता व्यवस्था.

आय से अधिक संपत्ति का मामला. स्पेशल विजिलेंस की टीम सुबह से ही कर रही है छापामारी। मीडिया कर्मियों को भी अंदर जाने से रोका जा रहा है। जानकारी के अनुसार एसपी दयाशंकर पर आय से 71 लाख रुपये के अधिक संपत्ति का मामला सामने आया था।

उसी को लेकर पटना से डीजी नैयर हसनैन खां के निर्देश पर स्पेशल विजिलेंस और ईओयू की कई टीम पूर्णिया और अन्य जगहों पर छापामारी कर रही है.बाहर हाल देखना है कि छापामारी में क्या मामला सामने आता है।

पारिवारिक कलह की भेंट चढ़ी चार जिंदगी, एक महिला ने अपने बच्चों के साथ नदी में कूदकर की खुदकुशी

बेतिया । बेतिया में पारिवारिक कलह में एक महिला ने अपने बच्चों के साथ नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसमें चारो की मौत हो गई। घटना लौरिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर 2 स्थित नोनियाटोला की है।

स्थानिए गोताखोरों ने महिला और उसकी एक बेटी के शव को पानी से बाहर निकाल लिया है जबकि एक बेटा और एक बेटी के शव की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि नोनियाटोला के कमलेश चौधरी मजदूरी करता है जिसका कल पत्नी आरती के साथ खाना खाने को लेकर विवाद हुआ था । जिसके बाद घर मे सो रहे तीनो बच्चों को लेकर आरती गांव के पास ही सिकरहना नदी की उपधारा यानी नारा पर पहुंची । जिसके बाद महिला ने पहले तीनो बच्चों को पानी मे फेंक दिया और फिर खुद भी नदी की धारा में कूद गई।

इस हादसे में सभी की मौत हो गई जिससे इलाके में सनसनी मच गई है।घटना की सूचनामिलते ही नरकटियागंज एसडीपीओ सहित पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।

मुजफ्फरपुर खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के कैदी होंगे साक्षर, पायलट प्रोजेक्ट के तहत साक्षरता प्रोग्राम शुरू

मुजफ्फरपुर । बिहार सरकार जेल में बंद कैदियों और बंदियों को साक्षर और उनकी समस्याओं के निराकरण की दिशा में पहल शुरू कर दी है सरकार के द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में केंद्रीय कारा ,मुजफ्फरपुर और बेउर जेल,पटना में जन शिक्षा निदेशालय के सहयोग से साक्षरता प्रोग्राम शुरू की गई है।

जिसमें 3 शिक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है । साथ ही जेल में बंदी दरबार का भी आयोजन कर कैदियों और बंदियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसके निराकरण की दिशा में पहल की जा रही है। इसी क्रम में आज शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा, मुजफ्फरपुर में निरक्षर बंदियों को साक्षर बनाने और बंदी दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसका जिलाधिकारी प्रणव कुमार और कारा अधीक्षक बृजेश सिंह मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया । जेल में निरक्षर पुरुष महिला कैदियों एवं बंदियों के समस्याओं को सुना गया और हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया ।

बंदियों के बीच किताब का भी वितरण किया गया।जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि जेल में बंद बंदियों से संवाद स्थापित कर विधिक सहयोग और सहायता के दिशा में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है साथ ही निरक्षर बंदियों को साक्षर बनाने की दिशा में शिक्षा विभाग द्वारा पहल की गई है।

गौरतलब है कि वर्तमान में खुदीराम बोस केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर में 3626 कैदी और बंदी बंद है,963 निरक्षर बंदी हैं

सीवान में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, खूनी झड़प में चार घायल, घायलों में दो की स्थिति गंभीर

सीवान । जहा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुई है। जिसमें 4 लोग घायल हुवे है जिसमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद दोनों गंभीर रूप से घायलों को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

घटना एमएच नगर हसनपुरा थाने के ठीक सामने घटित हुई है। घायलों में हसनपुरा निवासी अमृत जैसवाल,कुणाल शर्मा,प्रमोद कुमार तथा आत्मा प्रसाद शामिल है।घटना के बाद सभी घायलों को एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने दो लोग प्रमोद व अमृत को गंभीर चोट आने के बाद स्थिति गंभीर बताते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।

बताया जाता है कि माता रानी की प्रतिमा विसर्जन के पश्चात प्रसाद का वितरण चल रहा था तभी दो पक्ष आपस मे भीड़ गए जहा जमकर मारपीट हुई। वहीं इस मारपीट के दौरान विसर्जन के दौरान भगदड़ मच गई।

sadarhospital

घायल अमृत जयसवाल तथा कृष्णा शर्मा ने पूर्व मुखिया मोतीलाल प्रसाद समेत उनके भतीजा और भाई पर लाठी-डंडों से हमला करने का आरोप लगाया है।

इधर घटना के बाद एमएच नगर हसनपुरा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वैशाली: हार्डवेयर व्यवसाई को मारी गोली

वैशाली । हार्डवेयर व्यवसाई को मारी गोली । लूट के दौरान अपराधियों ने मारी गोली, लाखो रुपये के लूट की मिल रही सूचना।

घायल दुकानदार को ईलाज के लिए लाया गया सदर अस्पताल। बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा था कारोबारी, सराय थाना क्षेत्र के सराय बाजार की घटना।

shootout

अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम।

सिमरिया में कल्पवास मेले का हुआ उद्घाटन

बेगूसराय । सिमरिया में एक माह तक चलने वाले कल्पवास मेले का हुआ उद्घाटन। 18 नवंबर तक चलेगा कल्पवास मेला ।

डीएम रोशन कुशवाहा ,एसपी योगेंद्र कुमार, भाजपा विधायक कुंदन सिंह, एमएलसी सर्वेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन ।

बाँका: जीजा और साली की मौत से सनसनी

बाँका । जीजा और साली की मौत से सनसनी, पत्नी ने दोनों की मौत जहर खाने से होने का लगा रही है आरोप। बीती देर रात को कुल्हड़िया चौक पर शव फेंक कर भागे लोग।

मृतक की पहचान कुल्हड़िया की ममता कुमारी और जीजा की पहचान रजौन के कठौन निवासी देवानंद उर करण के रूप में हुई।

murder

अमरपुर पुलिस पहुंची घटना स्थल,दोनो शव को लिया कब्जे में।

मामले की जांच जारी।

बाँका: स्नान करने के दौरान पापहरणी सरोवर में डूबे तीन बच्चे

बाँका। स्नान करने के दौरान पापहरणी सरोवर में डूबे तीन बच्चे, दो बच्चे की डूबने से हुई मौत,दोनों का शव हुआ बरामद। एक बच्चे को बचा लिया गया।

सरोवर के समीप स्थानीय प्रशासन सहित अन्य लोगों की उमड़ी भीड़।

बौन्सी थाना के मन्दार स्थित पापहरणी सरोवर की है घटना।

छपरा और सिताबदियारा के बीच बनेगा पीपापुल,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की घोषणा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक अहम घोषणा करते हुए सिताब दियारा और छपरा के बीच की दूरी को कम करने का मन बनाया है।

इसके लिए उन्होंने छपरा के गौतम स्थान और सिताबदियारा के 40 किलोमीटर से कम होकर सिर्फ 15 किलोमीटर रह बीच पीपा पुल निर्माण की स्वीकृति दे दी है।

इस पुल के बन जाने से छपरा और सिताबदियारा के बीच की दूरी 40 किलोमीटर से कम होकर सिर्फ 15 किलोमीटर रह जाएगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छपरा के सिताबदियारा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पुण्यतिथि पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे जहां बाद में उन्होंने पत्रकारों से भी बात की।

चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने पहुंचता था प्रेमी, गांव वालों को जब पता चला तो दोनों की करा दी शादी

स्मार्टफोन और सोशल साइट्स प्रेम में पींगे बढ़ाने के लिए मौका उपलब्ध कराते हैं। इन्हीं चीजों का प्रभाव जहानाबाद के हुलासगंज परखंड में दिखा। जहां एक अनोखी घटना लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां छुप-छुपकर मिलने की सजा एक प्रेमी जोड़े को गांव वालों ने दी और वह यह कि दोनों की शादी करा दी।

मामला सुकियावा गांव का है। प्रेमी गया जिले के मानपुर का रहने वाला है, जबकि प्रेमिका सुकियावा गांव की। प्रेमी बहाने बना कर अकसर गांव अपने दूर के रिश्तेदार के यहां आया करता था। फोन और सोशल साइट से मन नहीं भरता तो प्रेमी प्रेमिका के गांव पहुंच जाता था।

प्रेमी और प्रेमिका दोनों के चोरी चोरी मिलने की खबर पूरे गांव को हो गई। शुक्रवार को जब प्रेमी मिलने पंहुचा तो गांव वालों ने प्रेमी को प्रेमिका के साथ ही पकड़ लिया। गांव घर के लोग जुट गए और फिर ग्रामीणों ने यह फैसला लिया कि दोनों की शादी करा दी जाए।

फिर क्या था चट मंगनी और पट ब्याह की तर्ज पर गांव के ही मंदिर में शादी की रस्में पूरी कर ली गई। गांव भर के लोग इस अनोखी शादी का गवाह बने।

इंसानों के लिए काल बने बाघ का होगा एनकाउंटर, लगाए गए हजारों फॉरेस्ट रेंजर

बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व बाघ के संरक्षण के लिए जाना जाता है। लेकिन यहां एक बाघ आदमखोर हो गया है। इस बाघ ने बीते 9 महीने में 8 लोगों पर हमले किए। इनमें से 7 लोगों की मौत हो गई।

5 और 6 अक्टूबर यानी दो दिन में ही दो लोगों को मार डाला है। इन घटनाओं से लोगों में जबर्दस्त गुस्सा है। उन्होंने शुक्रवार को वन विभाग के ऑफिस और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी।यह बाघ 5 अक्टूबर की देर रात घर में सो रही 12 साल की बच्ची को जबड़े में दबाकर ले जा रहा था। लोगों के शोर मचाने पर उसने शव छोड़ दिया। शुक्रवार सुबह बाघ ने डूमरी गांव के संजय महतो (35) पर खेत में हमला कर दिया। संजय की मौके पर ही मौत हा गई।

गुस्साए लोगों ने वन विभाग के कार्यालय और चेक नाका पर तोड़फोड़ कर दी। वन विभाग की गाड़ियों को भी निशाना बनाया जा रहा है। इन घटनाओं का वीडियो बनाने वाले युवकों के साथ मारपीट की जा रही है। लोगों के गुस्से को देख सभी वन कर्मी और वन विभाग के अधिकारी मौके से भाग निकले हैं।

ये अधिकारी अलग-अलग गांव में छिपे हुए हैं। उस जगह से निकलने के लिए बाहर रास्ता भी नहीं है, क्योंकि लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां अपने उफान पर है। ऐसे में पहाड़ी नदियों को पार करना आसान नहीं है।

tiger attaked

बाघ को ढूंढने के लिए वन विभाग के कर्मी हाथी पर सवार होकर निकले हैं। अब देखना है कब तक इस आदमखोर बाघ को पकड़ा जाता है।

मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर पथराव

सासाराम। मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर पथराव, बिक्रमगंज में मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे थे लोग । पथराव में 7 लोग हुए घायल ।

अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया भर्ती।

कटिहार: चलती कार में लगी आग

कटिहार। चलती कार में लगी आग, आग लगने के बाद चलती कार से कूद कर बैंक मैनेजर ने बचाया जान । कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिमरिया पुल के नजदीक की है घटना।

भारतीय स्टेट बैंक में डिप्टी मैनेजर अरविंद कुमार ड्यूटी करके लौट रहे थे अपना घर। मौके पर पहुंची कोढ़ा पुलिस, गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से बजह से आग लगने की बताई जा रही है बजह।

carfire

बीपीएससी ने ऑडिटर के मेंस परीक्षा का डेट जारी किया; 2, 3 और 4 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी परीक्षा

बीपीएससी ने ऑडिटर के मेंस परीक्षा का डेट जारी कर दिया है। ऑडिटर की परीक्षा 2, 3 और 4 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी।

यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहला शिफ्ट में परीक्षा 9:30 बजे से ले कर 12:30 बजे तक होगा, और दूसरे शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन 2 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा।

bpsc

पहले दिन बुधवार को सामान्य हिंदी, सामान्य अध्यन की परीक्षा होगी, दूसरे दिन सामान्य अध्यन और तीसरे दिन वैकल्पिक विषय की परीक्षा होगी।

बगहा: बाघ के हमले में मौत के बाद हंगामा

बगहा । बाघ के हमले में मौत के बाद हंगामा। रेस्क्यू टीम की तीन गाड़ियों को ग्रामीणों ने किया क्षतिग्रस्त, शव के साथ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का हंगामा जारी।

रामनगर एसडीपीओ सतनारायण रात के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम मौजूद, बाघ को मारने की अनुमति मांग रहे ग्रामीण।

मुजफ्फरपुर में पकड़ाई शराब की एक बड़ी खेप

मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर में पकड़ाई शराब की एक बड़ी खेप । ट्रक से पकड़ाया 50 लाख रूपये से अधिक की शराब । ट्रक सहित शराब को पुलिस ने किया जब्त।

अहियापुर थाना क्षेत्र से पकड़ाई शराब की बड़ी खेप । गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अहियापुर थाना क्षेत्र से किया गया है बरामद।

Bihar Liquor Ban

पुलिस की करवाई को देख शराब के कारोबारी हुए फरार। ट्रक का चालक उप चालक भी हुआ फरार ।

पुलिस जब्त शराब की कर रही है गिनती और मामले में आगे की किया जा रहा है करवाई।

बगहा: बाघ ने फिर किया एक युवक का शिकार

बगहा । बाघ ने फिर किया एक युवक का शिकार। शौच करने गए संजय महतो की मौत। गोबर्धना गांव के डुमरी गांव का मामला ।

अबतक 7 लोगों का बाघ ने किया शिकार, वन विभाग के विरुद्ध गोलबंद हुए ग्रामीण।

कल भी एक लड़की का बाघ ने किया था शिकार।

बिहार के मुजफ्फरपुर में दवा व्यवसायी का घर में फंदे से लटकता शव मिला

मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर में दवा व्यवसायी का घर में फंदे से लटकता मिला शव । मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के खादी भंडार की घटना ।

MR का काम करते थे 57 वर्षीय नवीन वर्मा । पड़ोसी पर पीट पीटकर हत्या कर शव लटकाने का लग रहा आरोप । हत्या को सुसाइड दिखाने की कोशिश, इलाके में मचा हड़कंप ।

hang dead

पड़ोसी महिला पर लग रहा हत्या का आरोप, पुलिस ने लिया हिरासत में ।

बेगूसराय में गंडक नदी में डूब कर एक महिला एवं दो बच्चे की मौत, स्नान के दौरान हुआ हादसा

बेगूसराय से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ स्नान करने के दौरान पानी भरे गड्ढे डूबने से एक महिला एवं दो बच्चे की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई।

इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बखरी थाना क्षेत्र के बदीया बहियार की है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

बताया जाता है कि दो बच्चे एवं एक महिला स्नान कर रही थी। उसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण महिला दो बच्चों के साथ डूब गई। स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन के बाद महिला दोनों बच्चे का शव को बरामद किया।

फिलहाल बखरी थाने के पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।