कटिहार के वर्तमान रजिस्टर जयकुमार के आवास व उनके कार्यालय सहित राज्य व राज्य के बाहर उनके 5 ठिकानों पर निगरानी विभाग के 6 सदस्य टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है । रजिस्टर जयकुमार के सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत तेजा टोला स्थित भाड़े के मकान एवं रजिस्ट्री कार्यालय में पटना से पहुंचे 6 सदस्यी निगरानी की टीम ने आज सवेरे 8:00 बजे धावा बोल दिया।
अभी तक की तलाशी अभियान में उनके आवास से छह लाख नगद, 25 लाख इंश्योरेंस में निवेश के कागजात ,एक दर्जन बैंक अकाउंट एवं जमीन व फ्लैट के कागजात बरामद किया गया है। रजिस्टार जयकुमार को पूछताछ के लिए तत्काल हिरासत में लिया गया है। वहीं अन्य सभी ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है।