Press "Enter" to skip to content

सेंसेक्स 55,949 पर, निफ्टी 16,637 के साथ सपाट हुआ बंद, रिलायंस गेनर तो भारती एयरटेल बना टॉप लूजर

इक्विटी मार्केट बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने अगस्त सीरीज फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस एक्सपायरी सेशन सकारात्मक के साथ बंद हुआ ।

बीएसई सेंसेक्स 55,949 पर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी 50 16,637 पर बंद हुआ । बैंक निफ्टी 0.09% बढ़कर 35,617 पर बंद हुआ । सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर्स में खरीदारी हुई और 16 शेयर्स में बिकवाली हुई। कारोबार के दौरान मेटल शेयर्स में गिरावट देखने को मिली। भारत VIX मामूली बढ़त के साथ 13.54 पर बंद हुआ।

आरआईएल 1.29% उछला, इसके बाद एमएंडएम, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। दूसरे छोर पर, भारती एयरटेल 4.18% की गिरावट के साथ दिन का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला था। इसके बाद मारुति सुजुकी इंडिया, एसबीआई और पावर ग्रिड का स्थान रहा।

निफ्टी के प्रमुख शेयरों के टॉप गेनर और लूजर का हाल

More from बिजनेसMore posts in बिजनेस »