Press "Enter" to skip to content

आरपीएफ कांस्टेबल की दिलेरी का वीडियो आया सामने, 10 जुलाई को महिला की बचाई थी जान

वाराणसी मंडल ने अपने एक आरपीएफ जवान का वीडियो जारी कर उसकी जमकर सराहना की है। मामला 10 जुलाई का है जब गाड़ी सं 14005 के वाराणसी कैंट प्लेटफार्म 01 से खुली थी। उसी समय कोच संख्या एस–1 से एक महिला यात्री जिसका नाम पार्वती देवी बताया जा रहा है, वह ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में गिर गई, और ट्रेन में फस गई।

महिला दुरौंधा से आनंद विहार तक यात्रा कर रही थी। वह पानी लेने स्टाल पर गयी थी। तब तक गाड़ी चल खुल गई।चढने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन से गिर गयी। उसी समय हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह रेसुब पोस्ट प्रयागराज रामवाग जो कि उस गाड़ी के मार्गरक्षण में तैनात थे । जिन्होने उस महिला का हाथ पकड़ लिया और नीचे नहीं जाने दिया ।

CCTVfootage

अगर महिला नीचे चली जाती तो निश्चित तौर पर उसकी मौत हो जाती। ऐसे में हेड कांस्टेबल राजेश कुमार के इस पहल की सब जगह तारीफ हो रही है।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »