जहानाबाद के लिए अच्छी खबर है। शहर में अब ट्रैफिक थाने की स्थापना की जाएगी। जिसमें डीएसपी की पोस्टिंग होगी। ट्रैफिक आईजी एमआर नायक ने आज जहानाबाद में इस बात की जानकारी दी।
जहानाबाद एसपी ऑफिस में बातचीत में नायक ने बताया कि जिले में ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ विधि व्यवस्था और कांडों की समीक्षा करने आए थे। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में ट्रैफिक की व्यवस्था दुरुस्त है, छोटे शहरों में भी जाम लग रहा है।
इसको देखते हुए जहानाबाद में भी बेहतर व्यवस्था किया जाएगा। साथ ही एमआर नायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि सड़क दुर्घटना में अस्पताल पहुंचाने वाले लोग को पुरस्कृत किया जाएगा। घायलों को मदद करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्घटना से बचने के लिए लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। ट्रैफिक आईजी को बाद में समाहरणालय में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस मौके पर एसपी, एएसपी, एसडीपीओ समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।