Press "Enter" to skip to content

सेंसेक्स, निफ्टी लाल निशान में बंद; मिड, स्मॉलकैप का बेहतर प्रदर्शन

बीएसई सेंसेक्स 127.31 अंक गिरकर 58,177.76 पर, जबकि निफ्टी 50 13.95 अंक फिसलकर 17,355.30 पर बंद हुआ।
सुबह के कारोबार के दौरान दोनों सूचकांक लाल रंग में खुले और निचले स्तर पर कारोबार किया।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने बेंचमार्क सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया और लगातार तीसरे सत्र में अपनी जीत का सिलसिला बढ़ाया। अन्य सेक्टोरल इंडेक्स में बीएसई मेटल, यूटिलिटीज और बेसिक मैटेरियल्स में एक-एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई।

सेंसेक्स पर आरआईएल निचले स्तर पर कारोबार किया क्योंकि Jio द्वारा अपने अल्ट्रा-लो-कॉस्ट स्मार्टफोन के लॉन्च में देरी के बाद यह 2.22 प्रतिशत कम हो गया था। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) का स्थान रहा। दूसरी ओर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील मारुति सुजुकी इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक शीर्ष पर रहे।

बाजार को मेटल और IT शेयर्स का सपोर्ट मिला। NSE पर मेटल इंडेक्स 1.29% और IT इंडेक्स 0.94% की तेजी के साथ बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मीडिया इंडेक्स 1.34 फीसदी चढ़ा, इसके बाद निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.29 फीसदी की तेजी आई ।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 78.16 अंक (0.32 फीसदी) बढ़कर 24,783.45 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप 221.04 अंक (0.80 फीसदी) की तेजी के साथ 27,866.14 पर बंद हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल), एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक शीर्ष इंडेक्स ड्रैगर्स में से थे। दूसरी तरफ, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक बीएसई सेंसेक्स के शीर्ष पर थे।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 20 शेयर्स बढ़त के साथ और 10 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए। BSE पर कारोबार के दौरान 255 शेयर्स 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर और 25 शेयर्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे।

निफ्टी के प्रमुख शेयरों के टॉप गेनर और लूजर का हाल

More from बिजनेसMore posts in बिजनेस »