Press "Enter" to skip to content

समस्तीपुर के टीचर वैद्यनाथ रजक गर्मी की छुट्‌टी को लेकर गाना बनाए हैं जो बच्चों को आसानी से समझ में आ जाए, ज़रा आप भी सुनिए

समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय मालदह के टीचर वैद्यनाथ रजक पहले भी गानों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं।

पहले भी चर्चा में रहे हैं वैद्यनाथ।
गाना से ही वह बच्चों को बड़ी से बड़ी बात आसानी से समझा देते हैं। वैद्यनाथ का यह अंदाज बच्चों को खूब भाता है। गर्मी से बचाव का गाना हो या फिर क्लास में पढ़ाई को गाना से समझाना, उनका कोई जवाब नहीं है।

वैद्यनाथ रजक का कहना है कि गर्मी की छुट्‌टी को लेकर भी वह गाना इसलिए ही बनाए हैं कि बच्चों को आसानी से समझ में आ जाए और वह बिना बोर हुए समय के उपयोग को समझ जाएं। टीचर का कहना है कि गर्मी की छुट्‌टी के पूर्व बच्चों के साथ होमवर्क सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की और इस दौरान ही गाने से बच्चों को एक संदेश दिया जो बच्चों को काफी पसंद आया और क्लास में गाना पर खूब तालियां भी बजाई।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »