Press "Enter" to skip to content

जहानाबाद में दो जगहों पर बाबू कुंवर सिंह जयंती को लेकर कार्यक्रम अयोजित किए गए

आज जहानाबाद में दो जगहों पर बाबू कुंवर सिंह जयंती को लेकर कार्यक्रम अयोजित किए गए। क्षत्रिय सभा द्वारा ऊंटा मोहल्ले में , जहां वीर योद्धा के तैल चित्र पर डॉ विरेंद्र कुमार सिंह, कुंदन कुमार विमल, संजय सिंह समेत कई लोगों ने माल्यार्पण किया।

वहीं स्थानीय अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय में बाबू वीर कुंवर सिंह जी की विजयोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।इस अवसर पर कालेज कर्मी श्रद्धा पूर्वक तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। वक्ताओं ने बाबू वीर कुंवर सिंह जी से जुड़े स्वंतत्रता संग्राम की लड़ाइयों और युद्ध कौशल पर विस्तार से अपने अपने विचार रखे।

1857के महान योद्धा के विचार तथा अन्य कई तरह युद्ध कौशल पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इस युद्ध ने ही गुलामी में जी रहे भारतीयों को स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु एक संवेदना सम्प्रेषण किया।इस अवसर पर कालेज कर्मी में इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं उपप्राचार्य अरविंद कुमार सिंह,प्रों शिव शंकर सिंह सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »