Press "Enter" to skip to content

अररिया में नूना नदी ने बदली धारा, एक गांव के बीच से बहने लगी नदी

अररिया के सिकटी में अचानक आई बाढ़ ने त्राहिमाम मचाकर रखा हुआ है। नेपाल में बारिश के नाद नूना नदी अपनी पुरानी धारा में वापस लौट आयी है। जिसकी वजह से सिकटी के घोड़ा चौक से सिंघिया जाने वाली सड़क कट गई। गांव के बीचों-बीच होकर नदी बहने लगी।

दरअसल 2017 की बाढ़ में इस नदी ने अपनी धारा बदल ली थी। जो सालगुड़ी होकर बह रही थी। लेकिन बीते 2 दिनों से अररिया और नेपाल में हुई भारी बारिश से नूना नदी ने फिर से रास्ता बदल लिया और पुरानी धारा में वापस लौट आयी है।

यही वजह है कि अब सिंघिया गांव जाने वाली सड़क काटकर नदी बीचों-बीच बहने लगी है। वहीं आपदा पदाधिकारी ने बताया कि राहत के लिए पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »