समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की आत्महत्या से पूरे इलाके में मातम पसर गया।
घटनास्थल पर डीएसपी के नेतृृत्व में पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मरने वालों में पति-पत्नी, मां और तीन बच्चे शामिल हैं। फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद तो नहीं हुआ है लेकिन पड़ोसियों द्वारा यह आर्थिक कलह का मामला बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मऊ धनेशपुर दक्षिण गांव के वार्ड संख्या 4 निवासी मनोज झा (42), उनकी पत्नी सुंदर मणि देवी (38), मां सीता देवी (65), पुत्र सत्यम (10) और शिवम (7) ने सामुहिक खुदकुशी कर अपनी जिंदगी समाप्त कर लिया।



घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। कारणों का पता जांच की बाद ही चल पाएगा।