Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ CJM कोर्ट में परिवाद दायर, हाल में न्यूड फोटो से बढ़ा था विवाद

अपनी लेटेस्ट न्यूड फोटोशूट को लेकर फ़िल्म अभिनेता रणवीर सिंह की मुसीबते कमने का नाम नहीं ले रही है। अभिनेता के खिलाफ पर मुजफ्फरपुर CJM की कोर्ट में भी परिवार दायर किया गया है।

पिछले दिनों न्यूड फोटो शूट को लेकर चर्चा में आने वाले अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ भारतीयों मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम राजू नैयर ने CJM पूर्वी की कोर्ट में परिवाद दायर कराया है।

एम राजू नैयर ने बताया कि अभिनेता रणवीर ने अपनी टीआरपी और पैसे के लिए हमारी संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया हैं, उन्होंने महिलाओं का अपमान किया हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.वहीं इस मामले के वकील मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभिनेता के खिलाफ 9 पीसी कि धारा 292, 293509 आईटी एक्ट अधिनियम 67 ए के तहत मामला दर्ज कराया गया हैं. इसको लेकर अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी।

मुजफ्फरपुर CJM की कोर्ट
More from बिहार ब्रेकिंग न्यूज़More posts in बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ »