Press "Enter" to skip to content

डेनमार्क की कंपनी ब्लू टॉउन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से की मुलाकात

पटना । डेनमार्क की प्रतिष्ठित कंपनी ब्लू टॉउन के मुख्य ऑपरेटिंग अधिकारी क्रास्टर ब्राउन ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुख्य सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में मुलाकात की।

मुलाकात के क्रम में कास्टर ब्राउन ने बताया कि ब्लू टाउन कंपनी द्वारा भारत के उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों में पब्लिक वाई-फाई, फ्री वाई-फाई, ग्रामीण क्षेत्रों, शहरी निकायों, स्कूलों के लिए आई.टी. सॉल्यूशन के स्टार्टअप कंपनी के रूप में काम कर रही है। बिहार में स्टार्ट-अप कंपनियों को बेहतर सहयोग मिल रहा है। उनके द्वारा बताया गया कि कंपनी की ओर से सन ऑफ सॉयल की अवधारणा के तहत स्थानीय प्रतिभाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान करने की व्यवस्था की जाती रही है।

उप मुख्यमंत्री ने बिहार सरकार के स्तर से हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया। मुलाकात के दौरान ब्लू टॉउन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कंट्री हेड श्री हितेंद्र कुमार, स्टेट हेड श्री ऋत परमार उपस्थित थे।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »