Press "Enter" to skip to content

जहानाबाद पहुंचे राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष, आयोग के अंतर्गत आने वाली संस्थाओं के साथ की बैठक

राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल जहानाबाद पहुंचे जहां उन्होंने काय का कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। परिसदन में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी,आईसीडीएस के कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सहित, एसएफसी के पदाधिकारी,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,गोदाम प्रबंधक आदि मौजूद थे। आयोग के अध्यक्ष ने आयोग के अन्तर्गत आने वाली जन वितरण,आंगनबाड़ी,मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की।

उन्होंने खाद्य सुरक्षा को लेकर चलाये जा रहे योजनाओं में पारदर्शिता लाने एवं योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में आयोग के अध्यक्ष द्वारा एसएफसी के गोदामों की स्थिति,उसकी क्षमता, वहां से उठाव एवं वितरण के कार्य इत्यादि की भी समीक्षा की ।

उन्होंने कहा अनाज का उठाव एवं वितरण इसे प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कराना हमारा लक्ष्य है। और आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग से संबंधित मध्यान भोजन, एवं आई सी डी एस से संबंधित पोषाहार वितरण जैसी योजनाएं बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इसके क्रियान्वयन में पारदर्शिता हर-हाल में सुनिश्चित हो।इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।

उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि खाद्यान्न से संबंधित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। ताकि आम लोग इससे अवगत हो सके और इसका लाभ उठा सकें। राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले पीडीएस दुकानदारों पर कार्रवाई करने का निर्देश भी उनके द्वारा दिया गया।

उन्होंने पीडीएस दुकानों में राशन उठाव एवं वितरण की व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ ही विद्यालयों में चल रहे मध्याह्न भोजन, आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित किये जाने वाले पोषाहार आदि योजनाओं को लेकर भी पदाधिकारियों को निर्देश दिया साथ ही योजनाओं की मॉनिटरिंग को लेकर तत्पर रहने की बात कही। घोसी के कई विद्यालयों में जीविका दीदियों द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है भोजन को बंद होने पर भी विकल ने संज्ञान लिया और जल्द ही व्यवस्था कराने की बात कही।

राज्य खाद्य आयोग

विद्यानंद विकल ने साथ ही यह भी कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर अब बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की सूची जारी की जाएगी।

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »