Press "Enter" to skip to content

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 का परीक्षाफल घोषित

पटना । मैट्रिक परीक्षा 2022 का परीक्षाफल घोषित।
16लाख11हजार99 बच्चे शामिल हुए थे, प्रथम श्रेणी में 424597 छात्र सफल हुए।

बिहार बोर्ड में रामायणी रॉय पटेल हाई स्कूल औरंगाबाद 487 अंक से प्रथम स्थान पर रही।
दूसरे नंबर पर सानिया कुमारी प्रोजेक्ट गर्ल स्कूल रजौली नवादा 486 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही
विवेक कुमार ठाकुर न्यू अपग्रेड हाई स्कूल मधुबनी 486 अंक लेकर दूसरे स्थान पर
तीसरे स्थान पर प्रज्ञा कुमारी उत्कर्मित एमएस बाजार वर्मा गोह औरंगाबाद 485 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है

Bihar-Board-BSEB-10-Result-2022
Bihar-Board-BSEB-10-Result-2022

टॉप फाइव में 8 बच्चों में से 4 लड़कियां और 4 लड़के शामिल है
चौथे स्थान पर निर्जला कुमारी महादेव हाई स्कूल खुसरूपुर पटना ने 484 अंक लेकर चौथे स्थान पर जगह बनाई
पांचवें स्थान पर 3 बच्चों ने 483 अंक लाकर जगह बनाई

अनुराग कुमार सर्वोदय हाई स्कूल भोजपुर
सुशील कुमार उत्कर्मित मिर्जागंज जमुई
निखिल कुमार उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ाई

More from खबर बिहार कीMore posts in खबर बिहार की »